हिमाचल प्रदेश में भिंडरावाला के पोस्टर लगाने पर विवाद बढ़ा। कुल्लू पुलिस की कार्रवाई के बाद पंजाब में समर्थकों ने हिमाचल की बसों पर पोस्टर लगाए। पुलिस ने कई एफआईआर दर्ज की हैं।
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पंजाबी टूरिस्ट के आतंकी भिंडरावाला के पोस्टर और बैनर लगाकर आने पर विवाद बढ़ गया है। कुल्लू पुलिस की कार्रवाई के बाद अब पंजाब में आतंकी के समर्थकों ने हिमाचल प्रदेश की बसों पर भिंडरावाला के पोस्टर लगाए हैं। बीते दो दिन से होशियारपुर सहित पंजाब के अन्य बस स्टैंडों पर खड़ी हिमाचल की सरकार बसों पर ये पोस्टर लगाए जा रहे हैं।
दरअसल, पंजाब में आतंकी भिंडरावाला के समर्थकों ने हिमाचल पुलिस की कार्रवाई पर रिएक्शन दिया है और साथ ही चेतावनी भी दी है।होशियार बस स्टैंड पर एचआरटीसी की बसों पर ये पोस्टर लगाए गए हैं। अहत बात है कि इस दौरान समर्थक भिंडरावाला और खालीस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं। ऐसे में हिमाचल प्रदेश और पंजाब में तनातनी बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। पोस्टर लगा रहे एक सिख ने कहा कि यदि पंजाब में हिमाचल की बसें एंट्री करेंगी तो उन पर भिंडरावाला का पोस्टर लगा होना चाहिए।
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में होली के आसपास बड़ी संख्या में पंजाब के श्रद्धालु कुल्लू के मणिकर्ण साहिब गुरुद्वारे जा रहे हैं। हालांकि, ये श्रद्धालु ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जा रहे हैं. बाइक पर सवार होकर ये श्रद्धालु हुड़दंग भी मचा रहे हैं। कुल्लू में बीते सप्ताह इन श्रद्धालुओं की स्थानीय लोगों से झड़प भी हुई थी, जिसमें एक स्थानीय शख्स पर तलवार से हमला किया गया था। इस पर स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई ना करने के आरोप लगे तो पुलिस जागी और फिर बड़ी संख्या में चालान काटने शुरू किए। गौरतलब है कि हर साल इसी तरह पंजाब के श्रद्धालुओं की तरफ से हिमाचल में आने पर बवाल होता है।


