सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई हाई पावर कमेटी ने डल्लेवाल को मेडिकल ट्रीटमेंट लेने की अपील: किसानी पहले है और उनकी सेहत बाद में- डल्लेवाल

आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई हाई पावर कमेटी ने सेवानिवृत्त जज नायब सिंह की अगुवाई में मुलाकात की। कमेटी के सदस्यों ने डल्लेवाल से ट्रीटमेंट लेने की अपील की, लेकिन डल्लेवाल ने भी अपनी मांग उनके सामने रखी।

खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को सोमवार को 42वें दिन पूरे हो गए। डल्लेवाल की सेहत लगातार नाजुक बनी हुई है और इसी बीच किसान नेता से सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई हाई पावर कमेटी ने सेवानिवृत्त जज नायब सिंह की अगुवाई में मुलाकात की। कमेटी की ओर से डल्लेवाल को मेडिकल ट्रीटमेंट लेने की अपील की गई।

पूर्व जज नायब सिंह ने डल्लेवाल से कहा कि आपकी सेहत व जिंदगी की जरूरत है, इसलिए बेशक अपना अनशन समाप्त न करें, लेकिन मेडिकल ट्रीटमेंट ले लें। जवाब में डल्लेवाल ने कहा कि किसानी पहले है और उनकी सेहत बाद में है। डल्लेवाल ने एक बार फिर से मेडिकल ट्रीटमेंट लेने की अपील को ठुकरा दिया। कमेटी में खेतीबाड़ी माहिर देविंदर शर्मा, अर्थशास्त्री रणजीत घुम्मन, पंजाब फार्मर्स कमीशन के चेयरपर्सन सुखपाल सिंह, पूर्व डीजीपी बीएस संधू एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे।

केंद्र को आदेश दे सुप्रीम कोर्ट

डल्लेवाल ने मुलाकात के दौरान कमेटी सदस्यों से कहा कि उनकी ज़िंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण उन किसानों की जिंदगियां थीं, जिन्होंने सरकारों की गलत नीतियों के कारण आत्महत्या कर ली। डल्लेवाल ने पूर्व जज नायब सिंह से अपील की कि केंद्रीय कृषि मंत्री कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को वो मानेंगे तो ऐसी स्थिति में सुप्रीम कोर्ट की ओर से केंद्र को आदेश देकर एमएपी गारंटी कानून बनाया जाए, ताकि किसानों की आत्महत्या बंद हो सके।

जबलपुर हाइकोर्ट भी दे चुका है फैसला

डल्लेवाल ने कहा कि 2018 में जबलपुर हाइकोर्ट भी फैसला कर चुका है कि किसी भी एपीएमसी मंडी में किसी भी फसल की पहली बोली सरकार द्वारा घोषित एमएसपी से नीचे नहीं होनी चाहिए। लेकिन 6 साल बीत जाने के बाद भी हाइकोर्ट के उस फैसले का सम्मान नहीं किया जा रहा है। डल्लेवाल ने कहा कि जब तक वाहेगुरु का आशीर्वाद है तब तक उन्हें कुछ नहीं होगा, केंद्र सरकार को बिना देरी के किसानों के मुद्दों का हल करने का प्रयास करना चाहिए।

डल्लेवाल जब भी बुलाएंगे, कमेटी के सदस्य आएंगे

मीडिया से बात करते पूर्व जज नायब सिंह ने कहा कि उनकी वाहेगुरू से यही अरदास है कि डल्लेवाल सेहतमंद रहें। कमेटी की तरफ से डल्लेवाल को अपील की गई है कि वह मेडिकल ट्रीटमेंट ले लें। किसानों से बात करके उनके मसले हल करने की कमेटी की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है। डल्लेवाल को वादा किया गया है कि वह जब भी बुलाएंगे, कमेटी के सदस्य आएंगे। आज जो भी बातचीत हुई है, इसकी रिपोर्ट कमेटी को सौंपी जाएगी।

डल्लेवाल को हो रही उल्टियां

उन्होंने साफ किया कि कमेटी के पास केंद्र के साथ बातचीत करने की अथॉरिटी नहीं है। कमेटी अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी। गौरतलब है कि शनिवार को खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत के बाद से डल्लेवाल की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। उन्हें बार-बार उल्टियां हो रही हैं और बोलने में भी दिक्कत हो रही है।

Share This Article
Leave a comment