पंजाब में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ गई हैं। बढ़ती ठंड के चलते सरकार ने छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है।
चंडीगढ़/न्यूज डेस्क
पंजाब में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ गई हैं। बढ़ती ठंड के चलते सरकार ने छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है। सूबे के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी हैं। इससे पहले स्कूलों की छुट्टियां एक जनवरी तक थीं और दो जनवरी को स्कूल दोबारा खुलने थे। लेकिन अब स्कूल नौ जनवरी को खुलेंगे। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस की तरफ से मंगलवार को यह जानकारी दी गई। बढ़ती ठंड के चलते सरकार ने यह फैसला लिया है। इससे पहले हरियाणा ने भी छुट्टियां बढ़ा दी थी।