डल्लेवाल ने किसानों को कहा कि वह ठीक हैं और रात की पहरेदारी इतनी मजबूत कर दो कि मोर्चे पर पुलिस हमला करने की हिमाकत न कर पाए।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 29वें दिन भी खनौरी मोर्चे पर जारी रहा। डल्लेवाल ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि संसद एवं किसानों की भावनाओं का सम्मान करते हुए एमएसपी गारंटी कानून बनाएंगे या मेरी शहादत का इंतजार करेंगे।