87 रन पर भारत की आधी टीम आउट : स्कोर- 126/6 , कोहली को स्टार्क ने तो गिल को बोलैंड ने पवेलियन की राह दिखाई

IND vs AUS 2nd Test Live score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट खेला जा रहा। पहले सेशन के बाद भारत ने 4 विकेट पर 82 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से एडिलेड ओवल में डे-नाइट टेस्ट खेला जा रहा।  भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारत ने पहले सेशन में 23 ओवर बल्लेबाजी की और 82 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं।

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। यशस्वी जायसवाल एडिलेड टेस्ट की पहली गेंद पर आउट हो गए थे। उन्हें मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा। हालांकि, इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल के बीच दूसरे विकेट के लिए 60 प्लस रन की साझेदारी हुई। हालांकि, 69 रन के स्कोर पर केएल राहुल को भी स्टार्क ने आउट कर दिया। उनका कैच नाथन मैकस्वीनी ने पकड़ा। इसके बाद 12 रन के भीतर भारत के 2 और विकेट गिर गए। 77 रन के स्कोर पर विराट कोहली (7) और फिर 81 रन पर शुभमन गिल (31) आउट हुए। कोहली को स्टार्क ने तो गिल को बोलैंड ने पवेलियन की राह दिखाई। फिलहाल, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं और एडिलेड में बारिश शुरू हो     गई है।

इस टेस्ट के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव हुए हैं। रोहित की बतौर कप्तान वापसी हुई है। इसके अलावा चोटिल शुभमन गिल भी टीम में लौटे हैं। वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर एडिलेड टेस्ट में आर अश्विन खेल रहे हैं। पर्थ टेस्ट खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को टीम से बाहर रखा गया है।

रोहित इस टेस्ट में मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। टॉस के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करूंगा और मेरे लिए ये अलग होगा और मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं।’ केएल राहुल ही यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया ने एक दिन पहले ही प्लेइंग-11 घोषित कर दी थी। चोटिल जोश हेजलवुड के स्थान पर स्कॉट बोलैंड खेलेंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में कभी पिंक बॉल टेस्ट नहीं हारा है। ऐसे में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया को हराने की बड़ी चुनौती है। पर्थ टेस्ट में कप्तानी करने वाले पेसर जसप्रीत बुमराह का आज जन्मदिन है। ऐसे में बुमराह से पर्थ वाले प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Share This Article
Leave a comment