मशहूर गायक दिलजीत दोसांझ ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

नई दिल्ली, 2 जनवरी: मशहूर गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस खास मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। अपनी गायकी और अभिनय के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाले दिलजीत दोसांझ को प्रधानमंत्री ने उनकी कला और उपलब्धियों के लिए सराहा। वायरल हो रहे वीडियो में पीएम मोदी दिलजीत को “लोगों का दिल जीतने वाला कलाकार” कहते हुए नजर आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “दिलजीत दोसांझ के साथ शानदार बातचीत! वह वाकई बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और परंपरा एवं कला का अनूठा मेल हैं। हमने संगीत, संस्कृति और अन्य कई विषयों पर विचार साझा किए।”

दूसरी ओर, दिलजीत दोसांझ ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “2025 की शानदार शुरुआत! पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बेहद यादगार मुलाकात। हमने संगीत और कई अन्य विषयों पर चर्चा की।” इस मुलाकात ने दिलजीत के फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है और यह प्रधानमंत्री के साथ उनकी बातचीत के एक नए आयाम को दर्शाता है।

For see video click link,,👇👇

2501020521551755_20250102052342_1

Share This Article
Leave a comment