मोहाली। पंजाब के खरड़ में हिमाचल पथ परिवहन निगम की हमीरपुर डिपो की बस पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हमला कर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। घटना में चालक, परिचालक और यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बस के शीशे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह हमलावरों ने बस पर लाठियों से हमला कर शीशे तोड़ दिए। यह बस चंडीगढ़ से हमीरपुर जा रही थी। बस के परिचालक ने बताया कि चंडीगढ़ से बस करीब सवा छह बजे हमीरपुर के लिए निकली थी। जब बस खरड़ पहुंची, तो एक गाड़ी ने उसे ओवरटेक कर रुकने का इशारा किया। चालक को लगा कि गाड़ी में कोई सवारी हो सकती है, इसलिए उसने बस रोक दी। लेकिन तभी अचानक गाड़ी से दो लोग डंडे लेकर बाहर निकले उनके मुंह पर कपड़ा था और बस के आगे के शीशों पर ताबड़तोड़ वार करने लगे।
इस दौरान बस में यात्री सवार थे, जो हमले से घबरा गए। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। परिचालक ने बताया कि गाड़ी की नंबर प्लेट पर काली पट्टी थी जिसके कारण नंबर नहीं नोट कर पाए। परिचालक ने कहा कि सब कुछ इतना जल्दी में हुआ की उन्हें समझ ही नहीं आया कि आखिर हमले की वजह क्या थी। मामले की सूचना उच्चाधिकारियों और पुलिस को दी गई है। मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है। खरड़ पुलिस ने हमला करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।


