देश के 51 शक्तिपीठों में से एक मां त्रिपुरमालिनी का सालाना मेला आज, सुबह से लगी मां भक्तों की लंबी लाइनें

जालंधर/जीवन भास्कर

देश के 51 शक्तिपीठों से एक मां त्रिपुरमालिनी (श्री देवी तालाब मंदिर) का सालाना मेला आज यानी 11 अप्रैल (शुक्रवार) को मनाया जा रहा है। मेले की विधिवत घोषणा वीरवार देर शाम मंदिर कमेटी की तरफ से सारी रस्में पूरी कर दी गईं थी। संकीर्तन मंडलियों ने मां के भजनों से भक्तों को कृतार्थ किया। यूं तो एक दिन पूर्व ही भक्त मां के दरबार में पहुंचने शुरू हो गए थे। पर मेले वाले दिन देश और विदेशों से भक्त सपरिवार टोलियों के रूप में लाल ध्वज मां के दरबार में चढ़ाने पहुंच रहेंगे।

आज सुबह 3.30 बजे मंदिर खोल दिया गया था। मंदिर खुलने से पहले लंबी लंबी लाइनें लगी हुईं थी और भक्त हाथों में झंडा लेकर मां के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे थे। इस बार मंदिर में काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, कोई लाइन न तोड़े इसलिए, बड़े बड़े बैरिकेड लगाकर रास्ता बनाया गया।

जिससे लाइन में आ रहे भक्तों को कोई परेशानी न हो। साथ ही पुलिस द्वारा भी मंदिर की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। महारानी मां श्री त्रिपुरमालिनी का दरबार भव्य फूलों से सजाया गया।

Share This Article
Leave a comment