ईरान की इजरायल को धमकी : नसरल्लाह की मौत का लेंगे बदला

Iran threat to Israel: ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने इजरायल को खुली चेतावनी दी है। कहा कि हसन नसरल्लाह की मौत के बाद हिज्बुल्लाह और मजबूत होगा। ईरान ने कहा कि वह इजरायल से बदला जरूर लेगा।

इजरायली हमलों में हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान ने इजरायल को खुली धमकी दी है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने कहा कि हिजबुल्ला अब पहले से ज्यादा मजबूत होगा। हम चुप नहीं बैठेंगे, बल्कि इजरायल से इस हमले का बदला लेंगे।

ईरान के विदेश मंत्री ने हिज्बुल्लाह चीफ की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नसरल्लाह की मौत एक बड़ी क्षति है, लेकिन इससे प्रतिरोध थमेंगा नहीं। उन्होंने कहा कि हिज्बुल्लाह के पूर्व जनरल सेक्रेटरी सैय्यद अब्बास अल मुसावी की मौत के बाद हिजबुल्ला मजबूत हुआ था। अब नसरल्लाह की मौत से हिज्बुल्लाह की ताकत फिर से बढ़ेगी।

ईरान के विदेश मंत्री ने किया ऐलान

अब्बास अराकची ने कहा कि उन्होंने जो किया, उससे जायोनी शासन (इजरायल) का निश्चित रूप से इस क्षेत्र में गाजा और फिर लेबनान में कोई भविष्य नहीं होगा और इससे किसी भी तरह से शांति नहीं होगी। उन्होंने जो किया उसका स्वाभाविक परिणाम जायोनी शासन के पतन में तेजी लाएगा।

अराकची ने ‘हम लेबनान के साथ हैं’ उन्होंने कहा कि हमारी राय में अमेरिका इस गुनाह में हिस्सेदार है और किसी भी तरह से वह खुद को इस वास्तविकता से अलग नहीं कर सकता। घटना में मारे गए लोगों की मौत का बदला जरूर लिया जाएगा और हम निश्चित रूप से लेबनान के साथ खड़े हैं। वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स ने पहले बताया था कि ईरानी नेतृत्व इस बात पर बंटा हुआ है कि इस हमले का जवाब कैसे दिया जाए।

इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ को मार गिराया

बता दें कि IDF ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 27 सितंबर को बंकर बस्टर बम से हवाई हमला किया था, जिसमें ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिज्बुल्लाह के 64 वर्षीय नेता की शुक्रवार को बेरूत में मौत हो गई थी। इसके बाद इजरायल और लेबनान में तनाव है।

Share This Article
Leave a comment