आप पार्टी के 50 हजार से ज्यादा वोट से जीतने वाले डा. इशांक पंजाब के सबसे युवा विधायक बने

Chabbewal By Election: चब्बेवाल सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. इशांक ने एकतरफा जीत हासिल की  है। डॉ. इशांक को 50 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं। इस जीत के साथ डॉ. इशांक पंजाब के सबसे युवा विधायक बन गए हैं। इशांक महज 31 साल के हैं।

पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के आज (23 नवंबर) को नतीजे घोषित किए गए हैं। इसमें होशियारपुर के कंडी क्षेत्र के हलके चब्बेवाल में आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार डॉ. इशांक चब्बेवाल ने भारी मतों से जीत हासिल की है। मतगणना की शुरुआत से ही इशांक बढ़त बनाए हुए थे। डॉ. इशांक को 50 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं। खास बात यह है कि उन्होंने करीब 30 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। डॉ. इशांक ने एकतरफा जीत हासिल की है। आप के डॉ. इशांक को 51753 वोट मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत को 23171 और भाजपा उम्मीदवार सोहन को 8667 मत मिले हैं।

चब्बेवाल सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए डॉ. इशांक कुमार 31 साल के हैं और पंजाब के सबसे कम उम्र के विधायक होंगे। इशांक एमडी रेडियोलॉजी के फाइनल सेमेस्टर के छात्र हैं। अपने पिता सांसद डॉक्टर राजकुमार के पदचिन्हों पर चलते हुए पहले रेडियोलॉजी में अपना प्रोफेशन बनाने की ओर अग्रसर थे। अब राजनीति में भी उनके पदचिन्हों पर चलते हुए चब्बेवाल विधानसभा सीट, जिसे उनके पिता ने ही इस्तीफा देकर खाली किया था। इशांक ने इस जीत के साथ हलके में अपने परिवार की सियासत को कायम रखा है। इशांक अपने पिता के साथ पिछले लगभग 8-10 साल से राजनीति में सक्रिय रहे हैं और पिता की चुनावी मुहिम में लगातार भाग लेते रहे हैं।
Share This Article
Leave a comment