नामी शिक्षण संस्था में जगह जगह सीसीटीवी और सभी द्वार पर सुरक्षाकर्मी होने के बावजूद हमलावर परिसर में कैसे दाखिल हुए, इसका जवाब मैनेजमेंट के पास नहीं है। वहीं विद्यार्थियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
हलवारा/संवाद न्यूज एजेंसी
लुधियाना में शहीद करतार सिंह सराभा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बुधवार को बीएससी फोर्थ ईयर की छात्रा पर तीन लोगों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके कपडे़ फाड़ दिए, छात्रा के स्टॉल को उसके मुंह में ठूंस दिया ताकि वो चिल्ला ना सके। हमलावरों ने अपने नाखून से उसके शरीर को खरोंचा और उसे घसीटा।


