अखंड केसरी ब्यूरो :-शंभु बॉर्डर पर किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, “आज हमने ‘जथा’ को वापस लेने का निर्णय लिया है। आंदोलन आज भी जारी रहेगा। एक किसान को पीजीआई में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर है, जबकि 8-9 किसान घायल हैं। इसी कारण हमने फिलहाल ‘जथा’ को वापस बुलाया है। आंदोलन की आगामी रणनीति पर फैसला करने के लिए बैठक आयोजित की जाएगी, जिसके बाद आपको भविष्य के कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।” किसानों के इस आंदोलन ने एक बार फिर सरकार से उनकी मांगों को लेकर सवाल उठाए हैं। इस बीच, घायल किसानों की स्थिति ने आंदोलनकारियों के बीच चिंता बढ़ा दी है। किसान संगठनों का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर पूरी दृढ़ता से डटे रहेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से अपना संघर्ष जारी रखेंगे।


