पंजाब के किसान संगठन फरवरी में अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की ओर बढ़े थे। हरियाणा ने उन्हें अपनी सीमा में नहीं घुसने दिया। जिसके बाद से किसान शंभू और खनाैरी बाॅर्डर पर पक्का मोर्चा लगाकर बैठे हैं।
चंडीगढ/न्यूज डेस्क
किसान आंदोलन के 10 महीने आज पूरे हो गए। खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बिगड़ती जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और केंद्र सरकार को हिदायत दी है कि जब तक जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान को खतरा न हो तब तक उनके आमरण अनशन को तोड़ने के लिए बल प्रयोग न किया जाए। पंजाब और केंद्र उन्हें जरूरी डॉक्टरी मदद प्रदान करे।
भड़के किसानों ने संघर्ष तेज करने का एलान कर दिया है।
पंजाब के किसान संगठन फरवरी में अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की ओर बढ़े थे। हरियाणा ने उन्हें अपनी सीमा में नहीं घुसने दिया। जिसके बाद से किसान शंभू और खनाैरी बाॅर्डर पर पक्का मोर्चा लगाकर बैठे हैं।भड़के किसानों ने संघर्ष तेज करने का एलान कर दिया है।16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर देशभर में तहसील व जिला स्तरों पर ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे और 18 दिसंबर को ट्रेनें रोकी जाएंगी। ट्रैक्टर मार्च निकालने के बाद अधिकारियों को डल्लेवाल की ओर से राष्ट्रपति के नाम लिखी चिट्ठी दी जाएगी।मोदी को भेजा खून से हस्ताक्षरित पत्रडल्लेवाल का अनशन खत्म करवाने को याचिकाप्रधानमंत्री किसानों से करें बात : संधवांअंबाला डीसी ने संगरूर डीसी को लिखा पत्र
अंबाला डीसी ने संगरूर डीसी को लिखा पत्र


