Rapper Badshah: गुरुग्राम में गलत साइड में गाड़ी चलाना रैपर बादशाह के लिए भारी पड़ गया। ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर पुलिस ने रैपर बादशाह का मोटा चालान काटा है।
गुरुग्राम में पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स फॉलो न करने पर रैपर बादशाह की थार गाड़ी का चालान काटा है। बादशाह गुरुग्राम में एक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे। लेकिन गाड़ी रॉन्ग साइड में चल रही थी। सोशल मीडिया एक्स पर भी लोगों ने इसे लेकर पोस्ट वायरल करते हुए ट्रेफिक पुलिस पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर तीन धाराएं भी लगाई हैं।
क्या है पूरा मामला ?
गुरुग्राम में सेक्टर 68 के एरिया मॉल में आज यानी 17 दिसंबर मंगलवार को करण औजला के कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा। इस कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए बादशाह काले रंग की थार गाड़ी से आए थे। उसी दैरान जब बादशाह की गाड़ी गलत साइड में चल रही थी। जिसके बाद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद लोगों ने वीडियो को शेयर करके उसे वायरल कर दिया। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि यह गाड़ी भी बादशाह की नहीं है। जबकि थार गाड़ी पानीपत के किसी युवक के नाम पर रजिस्टर्ड है।
ट्रैफिक पुलिस पर भी उठाए सवाल
सोशल मीडिया एक्स पर लोगों ने ट्रैफिक पुलिस के काम पर भी सवाल उठाए। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए गलत साइड में गाड़ी चलाने पर बादशाह पर 15,500 रुपए का फाइन लगा दिया। पुलिस ने इस मामले से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है।


