Rozgar Mela PM Modi: पीएम मोदी ने सोमवार (23 दिसंबर) को रोजगार मेले में 71 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपे। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि हमारी सरकार ने डेढ़ साल में करीब 10 लाख नौकरियां दी है।
Rozgar Mela PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (23 दिसंबर) को रोजगार मेले में देश के युवाओं को एक और बड़ी सौगात दी। सोमवार को 45 स्थानों पर एक साथ आयोजित इस मेले में उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 71 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले में हिस्सा लेते हुए कहा कि पिछले डेढ़ साल में हमारी सरकार ने करीब 10 लाख नौकरियां दी हैं।
मुझे देश के युवाओं की प्रतिभा पर भरोसा
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि पहले की सरकारों में इस तरह का प्रयास नहीं हुआ। यह रोजगार मेला युवाओं को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ाने का एक मजबूत प्रयास है। अक्टूबर 2022 से शुरू हुए इस मेले में अब तक 9.22 लाख युवाओं को रोजगार मिल चुका है। मुझे देश के युवाओं की मेहनत और उनकी प्रतिभा पर भरोसा है।
युवाओं की प्रतिभा को मिला सम्मान
पीएम मोदी ने रोजगार मेले के जरिए युवाओं की प्रतिभा और श्रम को सराहा। उन्होंने कहा, ‘हमारे हर फैसले का केंद्र भारत का युवा है। नौकरियां अब पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से दी जा रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी देश का विकास युवाओं के सामर्थ्य और नेतृत्व पर निर्भर करता है।
महिलाओं को रोजगार में विशेष अवसर
रोजगार मेले में महिलाओं की भागीदारी पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हजारों बेटियों को भी जॉइनिंग लेटर दिए गए। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र किया। इसमें गर्भवती महिलाओं के लिए 26 हफ्तों की छुट्टी, सुकन्या समृद्धि योजना और जनधन खातों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के प्रयास शामिल हैं।
स्टार्टअप और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में क्रांति
प्रधानमंत्री ने युवाओं को स्टार्टअप और मैन्युफैक्चरिंग में बढ़ते अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत अब मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। साथ ही, स्पेस, डिफेंस और रिन्युएबल एनर्जी जैसे क्षेत्रों में भी नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। ये सभी क्षेत्र युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के अवसर प्रदान कर रहे हैं।
2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य
पीएम मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि भारत की हर नीति का केंद्र यहां का प्रतिभाशाली युवा है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और स्टार्टअप इकोसिस्टम में तीसरे स्थान पर है। यह देश के युवाओं के नए आत्मविश्वास का प्रतीक है।