As season’s heavy snowfall, more than 1000 vehicles have been stuck from solang Nallah to #Ataltunnel. DSP, SDM and SHO Manali on the ground with police team… Rescue operation is going on .. 700 vehicles have been evacuated. #Manali #HimachalPradesh @himachalpolice pic.twitter.com/kzfo7Sfebj
Manali snowfall: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है। सोलंग और अटल टनल (Solang to Atal Tunnel) के बीच भारी बर्फबारी से लगभग 1,000 गाड़ियां फंस गई हैं। 700 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।क्रिसमस और नए साल के जश्न ने बढ़ाई भीड़शिमला में बर्फबारी से जश्न का माहौलकई साल बाद इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक
— Aman Bhardwaj (@AmanBhardwajCHD) December 23, 2024
Manali snowfall: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है। सोलंग और अटल टनल (Solang to Atal Tunnel) के बीच भारी बर्फबारी से लगभग 1,000 गाड़ियां फंस गई हैं। 700 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो है। इसके साथ ही बर्फीली वादियों ने एक बार फिर अपने खूबसूरत नजारों से पर्यटकों को मोहित कर रही हैं। लेकिन इस बार बर्फबारी केवल रोमांच नहीं, बल्कि मुश्किलें भी साथ लाई हैं। सोलंग और अटल टनल (Solang to Atal Tunnel) के बीच भारी बर्फबारी से लगभग 1,000 गाड़ियां फंस गईं। बर्फबारी के बाद हाइवे पर फंसे करीब 700 टूरिस्ट्स को रेस्क्यू किया गया है। पुलिस और स्थानीय अधिकारी लगातार लोगों की मदद में जुटे रहे।
क्रिसमस और नए साल के जश्न ने बढ़ाई भीड़
क्रिसमस और नए साल के जश्न को मनाने के लिए हजारों पर्यटक मनाली पहुंच रहे हैं। यही वजह है कि मनाली जाने वाली हाइवे पर जाम की समस्या पैदा हो गई है। बर्फबारी देखने के शौक में सड़कों पर वाहनों की कतार लग गई। कई घंटों तक गाड़ियों में बैठे पर्यटकों ने बर्फबारी का आनंद उठाया। अभी भी भारी संख्या में लोग मनाली जाने वाली सड़क पर गाड़ियों मेंं बैठकर रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
शिमला में बर्फबारी से जश्न का माहौल
जहां मनाली में यातायात और बचाव कार्यों की समस्या बनी रही, वहीं शिमला में बर्फबारी ने खुशी का माहौल बना दिया। शहर में दो सप्ताह के इंतजार के बाद बर्फबारी हुई, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों के चेहरे खिल उठे। इस बर्फबारी के बाद पूरी मनाली बर्फ की सफेद चादर में लिपटी नजर आ रही है। इस बार बड़ी संख्या में पर्यटक मनाली पहुंच रहे हैं।
कई साल बाद इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक
शिमला और मनाली में हुई इस ताजा बर्फबारी ने स्थानीय पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दिया है। कोविड-19 के बाद से आर्थिक संकट झेल रहे होटल और व्यापारिक संस्थानों को इस मौसम से नई उम्मीद मिली है। पर्यटक भी अपनी यात्राओं को बढ़ाने का फैसला कर रहे हैं। हरियाणा से आए एक पर्यटक ने कहा, “यह मेरे जीवन का पहला अनुभव है हमने इतनी खूबसूरत बर्फबारी की उम्मीद नहीं की थी। हमने अपनी यात्रा बढ़ाने का फैसला किया है।”