अमृतपाल सिंह लोकसभा चुनाव 2024 में खडूर साहिब से निर्दलीय चुनाव लड़कर सांसद बना था। फिलहाल वह डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। अमृतपाल को ही अकाली दल वारिस पंजाब दे का प्रधान बनाया गया है।
चंडीगढ़। मेला माघी पर मुक्तसर में आयोजित सियासी कॉन्फ्रेंस के दौरान खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल की नई पार्टी ‘अकाली दल वारिस पंजाब दे’ की घोषणा कर दी गई है। पार्टी का अध्यक्ष असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद सांसद अमृतपाल को बनाया गया है ।
पार्टी की घोषणा अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह और फरीदकोट से निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह ने की। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष अमृतपाल अभी जेल में बंद हैं। ऐसे में पार्टी को चलाने के लिए कमेटी बनाई गई है, वो सारा कार्यभार संभालेगी।
पार्टी नेता जसकरन सिंह काहन सिंह वाला ने शिअद बादल पर हमला बोलते हुए कहा कि यह दो सोचों की लड़ाई है। एक सोच दिल्ली की है जोकि किसानों की जानें ले रही हैं। दिल्ली की सोच सिख कौम का नुकसान करवा रही है। दिल्ली की सोच बंदी सिंहों को बंदी बना कर रखना चाहती है। दिल्ली की सोच पंथ व पंजाब का नुकसान करवा रही है। दिल्ली की सोच पंजाब के पानी को लूटना चाहती है और प्रदेश को नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को पार्टी के लिए तीन नाम भेजे गए थे, जिसमें से इस नाम पर मोहर लगी है। इसलिए अब से उनकी पार्टी का नाम ‘अकाली दल वारिस पंजाब दे’ होगा।


