पीएम मोदी फ्रांस पहुंचे, AI एक्शन समिट की करेंगे सह-अध्यक्षता

प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस पहुंच गए हैं। यहां वे पेरिस में होने वाले ए.आई. शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी मार्सिले में भारत के नए दूतावास का उद्घाटन और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

फरवरी 10, पेरिस:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चार दिवसीय दौरे के पहले चरण में फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुँच गए हैं। राष्ट्रपति मैक्रों के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 10 फरवरी से 12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे।

 

एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री को फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू  ने अगवानी की। प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जब प्रधानमंत्री का विशेष विमान पेरिस पहुंचा उस वक्त बारिश हो रही थी। 

 

यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री ए.आई. एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। साथ ही, पीएम मोदी फ्रांस के ऐतिहासिक शहर मार्सिले में भारत के नये महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे। 

 

ए.आई. शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेता और प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों के सीईओ एक साथ ए.आई. प्रौद्योगिकी को सुरक्षित, समावेशी और भरोसेमंद तरीके से उपयोग करने पर चर्चा करेंगे।

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अपने प्रस्‍थान वक्‍तव्‍य में कहा कि, यह यात्रा भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो 2047 तक दोनों देशों के रिश्तों की जमीनी रूपरेखा तैयार करने में मदद करेगी।

 

प्रधानमंत्री मोदी मार्सिले में भारत के पहले वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर (आई.टी.ई.आर.) का भी दौरा करेंगे। इसके अंतर्गत वैश्विक कल्‍याण के लिए ऊर्जा का उपयोग करने के लिए भारत तथा फ्रांस का सम्मिलित प्रयास शामिल है। 

 

प्रधानमंत्री मोदी मजारग्यूज युद्ध समाधि स्थल पर प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

 

फ्रांस यात्रा के बाद, प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। जनवरी महीने में राष्‍ट्रपति ट्रंप की ऐतिहासिक जीत के बाद यह प्रधानमंत्री की अमरीका की यह पहली यात्रा है।

Share This Article
Leave a comment