अखंड केसरी ब्यूरो :-उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही आज शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है। विधानसभा में बजट पर विचार-विमर्श की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि बजट पेश किए जाने के बाद से ही विपक्षी दलों ने सरकार पर कई आरोप लगाए हैं और इसे जनविरोधी करार दिया है। विपक्षी दलों का कहना है कि यह बजट महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं का समाधान देने में विफल साबित होगा। वहीं, सत्तारूढ़ दल का दावा है कि यह बजट राज्य के विकास की नई राह तैयार करेगा और सभी वर्गों के हित में है। चर्चा के दौरान सदन में हंगामे के आसार भी बने हुए हैं, क्योंकि विपक्ष सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की रणनीति बना चुका है। खासकर, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और उद्योग से जुड़े प्रस्तावों पर तीखी बहस होने की संभावना है। वहीं, सरकार अपने बजट को राज्य के आर्थिक विकास के लिए ऐतिहासिक बताते हुए विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। सदन की कार्यवाही के दौरान विभिन्न विधेयकों और प्रस्तावों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है, जिससे पूरे सत्र के गरमागरम रहने की संभावना है।


