चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का अजेय अभियान जारी; न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया,  सेमीफाइनल भारत Vs ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका Vs न्यूजीलैंड होगा

दुबई। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय अभियान जारी रखा है। टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 250 रन का टारगेट चेज कर रही न्यूजीलैंड 45.3 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हो गई ।

इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप-ए में टॉप पोजिशन के साथ फिनिश किया है यानी कि भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें खेलेंगी।

मैट हेनरी 2, मिचेल सैंटनर 28, केन विलियम्सन 81 रन, माइकल ब्रेसवेल 2, ग्लेन फिलिप्स 12, टॉम लैथम 14, डेरिल मिचेल 17, विल यंग 22 और रचिन रवींद्र 6 रन बनाकर आउट हुए। वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकेट लिए। अक्षर रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 249 रन ही बना सकी। श्रेयस अय्यर ने 79 रन बनाए। न्यूजीलैंड से मैट हेनरी ने 5 विकेट लिए।

Share This Article
Leave a comment