जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट को मिली बड़ी सफलता: बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन के 3 आतंकियों को किया गिरफ्तार , 4 आधुनिक हथियार बरामद

जालंधर। जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) आतंकी संगठन से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के इशारे पर पंजाब में किसी बड़ी हत्या को अंजाम देने वाले थे। जिसे जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने नाकाम कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार अवैध हथियार और 15 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जल्द ही पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी साझा की है।

चारों आरोपी गोपी नवशहरिया के संपर्क में थे- डीजीपी गौरव यादव

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पंजाब में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समर्थित आतंकी मॉड्यूल की एक और बड़ी हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगरूप सिंह उर्फ ​​जग्गा, सुखजीत सिंह उर्फ ​​सुखा और नवप्रीत सिंह उर्फ ​​नव के रूप में हुई है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मॉड्यूल को अमेरिका स्थित गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी नवशहरिया संचालित कर रहा था। गोपी पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी सहयोगी है। इसके साथ ही उसका सहयोगी लाडी बकापुरिया भी शामिल है। जो फिलहाल ग्रीस में रहता है।

आरोपियों से चार मॉडर्न हथियार बरामद

एसएसओसी अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है। पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए आगे की जांच जारी है। पुलिस ने आरोपियों से 4 मॉडर्न पिस्तौल बरामद की हैं। इनमें एक ग्लॉक पिस्तौल 9 एमएम (01 मैगजीन और 06 कारतूस), एक पिस्तौल पीएक्स5 स्टॉर्म (बेरेटा) (01 मैगजीन और 04 गोलियां), एक देशी 30 बोर पिस्तौल (01 मैगजीन और 04 कारतूस) और एक देशी 32 बोर पिस्तौल (01 मैगजीन और 08 कारतूस) शामिल हैं।

Share This Article
Leave a comment