यूट्यूब लगातार अपने कंटेंट मॉडरेशन सिस्टम को सुधार रहा है ताकि अनुचित और भ्रामक सामग्री प्लेटफॉर्म पर न फैले। भारत में सबसे अधिक वीडियो हटाए जाने से यह सवाल उठता है कि कंटेंट क्रिएटर्स यूट्यूब की गाइडलाइंस का सही तरीके से पालन कर रहे हैं या नहीं।
नई दिल्ली। यूट्यूब (YouTube) ने अपनी सख्त कंटेंट नीतियों के तहत कार्रवाई करते हुए अक्टूबर से दिसंबर 2024 के बीच लगभग 9.5 मिलियन (95 लाख) वीडियो अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए। इन हटाए गए वीडियो में भारत का सबसे बड़ा योगदान रहा, जहां से लगभग 3 मिलियन (30 लाख) वीडियो डिलीट किए गए।