फिरोजपुर मंडल ने अमृतसर के ब्यास स्थित राधा स्वामी सत्संग के भक्तों के लिए दो स्पेशल ट्रेन शुरू की है। इनमें सहारनपुर-ब्यास-सहारनपुर और हजरत निजामुद्दीन-ब्यास-हजरत निजामुद्दीन मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
फिरोजपुर। पंजाब के अमृतसर स्थित डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास एक आध्यात्मिक संगठन है। राधा स्वामी डेरे के अनुयायी देश ही नहीं विदेशों में भी हैं। बड़ी संख्या में रोजाना संगत डेरे में पहुंचती है। ऐसे में रेलवे के फिरोजपुर मंडल ने डेरे की संगत के लिए बड़ी सुविधा शुरू की है।
यह ट्रेन सहारनपुर से रात्रि 20:50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 02:15 बजे ब्यास पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह स्पेशल ट्रेन संख्या 04566 ब्यास से सहारनपुर के लिए 30 मार्च (01 ट्रिप) को चलेगी। यह ट्रेन ब्यास से शाम 15:00 बजे प्रस्थान करके रात्रि 20:20 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन यमुनानगर जगाधरी, जगाधरी वर्कशॉप, अंबाला छावनी, लुधियाना और जालंधर सिटी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
इसके अलावा हजरत निजामुद्दीन-ब्यास-हजरत निजामुद्दीन मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन संख्या 04401 हजरत निजामुद्दीन से ब्यास के लिए 27 मार्च (01 ट्रिप) को चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से शाम 19:40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04:05 बजे ब्यास पहुंचेगी। वापसी दिशा में, यह स्पेशल ट्रेन संख्या 04402 ब्यास से हजरत निजामुद्दीन के लिए 30 मार्च (01 ट्रिप) को चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन ब्यास से रात्रि 20:35 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04:00 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली, सब्जी मंडी, अंबाला छावनी, लुधियाना और जालंधर सिटी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।


