रेप केस : पास्टर बजिंदर को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच मानसा की तमकोट जेल में स्थानांतरित

मानसा। पंजाब के मोहाली जिला कोर्ट ने रेप के मामले में पास्टर बजिंदर को उम्रकैद की सजा सुनाई है। पास्टर को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच मानसा की तमकोट जेल में स्थानांतरित किया गया। जेल में दाखिल करने की प्रक्रिया दोपहर 3:15 बजे के आसपास पूरी की गई।

शो से जुड़ी विवादास्पद वीडियो वायरल

जानकारी के अनुसार पास्टर बजिंदर अपने धार्मिक शो के दौरान लाखों लोगों को स्वस्थ करने का दावा करते थे। उनके शो से जुड़ी विवादास्पद वीडियो हर महीने सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती थी। अब कोर्ट के फैसले के बाद उनकी जिंदगी जेल की सलाखों के पीछे बीतेगी।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल में रखा

यह मामला काफी समय से चर्चा में था और अब अदालत के फैसले के साथ इस विवादित प्रकरण पर विराम लग गया है। पास्टर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल में रखा गया है, जहां उन्हें अपनी सजा काटनी होगी।

Share This Article
Leave a comment