जालंधर (अंकित भास्कर):- जालंधर, 18 मई 2025: अपराध के खिलाफ जारी मुहिम “युद्ध नशे के विरुद्ध” के तहत जालंधर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। कमिश्नरेट जालंधर की CIA टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार अवैध पिस्तौल (.32 बोर), आठ जिंदा कारतूस और 150 ग्राम हैरोइन बरामद की है। पुलिस कमिश्नर श्रीमती धनप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 मई को मक्सूदां चौक से बिधीपुर इलाके में रूटीन पेट्रोलिंग के दौरान CIA टीम ने फाटक सुरानुस्सी के पास दो संदिग्धों को रोका और तलाशी ली। पहले आरोपी हरजिंदर सिंह उर्फ मणि वालिया, निवासी शहीद उधम सिंह नगर के पास से 100 ग्राम हैरोइन, एक पिस्तौल और दो कारतूस मिले, जबकि दूसरे आरोपी मोहित उर्फ लवली, निवासी शिव नगर सोडल रोड से 50 ग्राम हैरोइन, एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए। इस संबंध में थाना डिवीजन नंबर 1 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 61, 85 व आर्म्स एक्ट की धारा 25-1(B), 54 और 59 के तहत एफआईआर नंबर 79 दर्ज की गई है। एक अन्य मामले में चूगिट्टी क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यूनियन बैंक के पीछे एक बगीचे से आकशदीप उर्फ कालू को काबू किया, जिसके कब्जे से दो पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। इसके खिलाफ थाना रामामंडी में एफआईआर नंबर 136 दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी पुराने अपराधी हैं और इनके खिलाफ NDPS व Arms एक्ट सहित कुल सात केस पहले ही दर्ज हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह कार्रवाई जालंधर पुलिस की अपराध और नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का स्पष्ट उदाहरण है। शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


