शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया को भेजा नाभा जेल : मामले की अगली 19 जुलाई को

चंडीगढ़ ।  अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर आय से अधिक संपत्ति मामले में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने रविवार को उन्हें मोहाली की अदालत में पेश किया। जहां से कोर्ट ने बिक्रम मजीठिया को न्यायिक हिरासत में जेल नाभा भेज दिया है। मजीठिया विजिलेंस के चार दिन के अतिरिक्त रिमांड पर थे। रविवार को रिमांड खत्म होने के बाद मजीठिया को विजिलेंस टीम कोर्ट में पेश किया। मजीठिया को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया है।
अब मामले की अगली 19 जुलाई को होगी। वहीं मजीठिया की गिरफ्तारी से भड़के शिअद नेता और कार्यकर्ता भी मोहाली कोर्ट के बाहर पहुंचे थे। बड़ी संख्या में पहुंचे पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। मौके पर तैनात पुलिस फोर्स ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।
इससे पहले शनिवार को विजिलेंस टीम ने हिमाचल में दिल्ली और हिमाचल पुलिस के साथ बिक्रम मजीठिया की संपत्तियों पर छापेमारी की। इस दौरान विजिलेंस को कई शेल कंपनियों के रिकॉर्ड हाथ लगे हैं। विजिलेंस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार इन शेल कंपनियों के जरिए मजीठिया ने कई बेनामी संपत्तियां बनाई हैं। विजिलेंस इन अवैध कंपनियों के बीच हुए लेनदेन और बैंक खातों की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है इन शेल कंपनियों में कुछ हिमाचल के पते पर और कुछ पंजाब के पते पर रजिस्टर्ड हैं। इन अवैध कंपनियों के बीच हुई हर एक ट्रांजेक्शन की जांच कर बनाई गई संपत्तियों का डाटा खंगाला जा रहा है।

मजीठिया के करीबियों ने भी ट्रांजेक्शन

विजिलेंस ब्यूरो के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इन अवैध कंपनियों में मजीठिया के करीबियों ने भी कुछ ट्रांजेक्शन की हैं। इन अवैध कंपनियों में जिन लोगों या फर्मों ने भारी ट्रांजेक्शन की है, उन सभी के रिकॉर्ड को वेरीफाई किया जाएगा और उनसे पूछताछ की जाएगी।

मजीठिया केस में विजिलेंस की अब तक की कार्रवाई

अब तक इस केस में पंजाब के पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय, ईडी के पूर्व उपनिदेशक निरंजन सिंह, पूर्व विधायक बोनी अजनाला और मजीठिया के पूर्व पीए तलबीर सिंह गिल, अकाली नेता मनिंदर सिंह उर्फ बिट्टू औलख और जगजीत सिंह चहल के बयान दर्ज किए गए हैं। इनके आधार पर ही विजिलेंस पंजाब समेत अलग-अलग राज्यों में कार्रवाई कर रही है। इसमें मजीठिया का घर, पत्नी विधायक गनीव कौर का दफ्तर, चंडीगढ़ में घर और अन्य सभी जगह शामिल हैं।

Share This Article
Leave a comment