अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार देर रात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की भाभी लवजीत कौर को गिरफ्तार किया गया। लवजीत कौर ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी। उनके खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर (LOC) के चलते उन्हें एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया। लवजीत कौर को बटाला में मारे गए गैंगस्टर गोरा बरियार की हत्या मामले में अरेस्ट किया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लवजीत कौर पत्नी मनदीप सिंह के खिलाफ थाना घुमान बटाला में 26 मई 2025 में दर्ज एफआईआर नंबर 89 के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले में लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था ताकि आरोपी देश से बाहर न भाग सके। लवजीत हाल ही में जग्गू भगवानपुरिया की मां की हत्या के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने भारत आई थीं। सुरक्षा एजेंसियों ने लवजीत कौर से रातभर पूछताछ की और फिर उन्हें बटाला पुलिस के हवाले कर दिया। बटाला पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है।
गोरा मर्डर केस में आया नाम
गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की भाभी लवजीत कौर के खिलाफ दर्ज एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की निम्नलिखित धाराएं लगाई गई हैं। ये मामला गोरा बरियार उर्फ गुरप्रीत सिंह गोरा की हत्या से जुड़ा हुआ है। जग्गू की मां के कत्ल के तार भी इसी से जुड़े हैं।
- धारा 103 – हत्या
- धारा 109 – हत्या का प्रयास
- धारा 111 – गैर इरादतन हत्या
- धारा 3(5) – आपराधिक साजिश
- धारा 61(2) – गवाहों को धमकाना या डराना
- धारा 249 – घातक हथियारों के साथ दंगा करना
- धारा 253 – गैरकानूनी जमाव के दौरान गंभीर अपराध


