IND-ENG Test : इंग्लैंड 387/भारत 387 , भारत पहली पारी में 387 रन पर ऑलआउट, राहुल ने बनाया शतक

लॉर्ड्स। भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 387 रन पर ऑलआउट हो गई है। टीम को कोई बढ़त हासिल नहीं हुई है। इंग्लैंड भी पहली पारी में 387 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

शनिवार को मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने 145/3 के स्कोर से खेलना शुरू किया। 53 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाने वाले केएल राहुल ने 100 रन बनाए। उन्होंने विकेटकीपर ऋषभ पंत (74 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 198 बॉल पर 141 रन की साझेदारी की।

इस साझेदारी के बाद रवींद्र जडेजा (72 रन) ने नीतीश रेड्‌डी के साथ 165 बॉल पर 72 और वॉशिंगटन सुंदर के साथ 113 बॉल पर 50 रन की साझेदारी करके भारतीय टीम का स्कोर 376 रन पहुंचा दिया। उनके आउट होने के बाद टीम को ऑलआउट होने में टाइम नहीं लगा। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 3 विकेट झटके। जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 2-2 विकेट लिए। ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर को एक-एक विकेट मिला। पंत रनआउट हुए।

दिन के खेल के रोचक फैक्ट

  • भारतीय ओपनर केएल राहुल 100 रन पर आउट हुए। टेस्ट क्रिकेट में 100वीं बार कोई बैटर 100 पर आउट हुआ है।
  • पंत इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के (36 छक्के) लगाने वाले बैटर बने। उन्होंने विवि रिचर्ड्स के 34 छक्के का रिकॉर्ड तोड़ा है।
Share This Article
Leave a comment