महताब सिंह खेहरा ने आप सरकार पर किए सवाल खड़े ,पिता की ड्रग तस्कर वाली छवि बनाने की हो रही कोशिश

पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस भगवंत मान सरकार को लगातार घेरने में लगी है. सुखपाल सिंह खेहरा के बेटे महताब सिंह खेहरा भी अब मीडिया के सामने आए है. अपने पिता की गिरफ्तारी को लेकर महताब सिंह खेहरा ने कहा कि 2015 के जिस केस में उनके पिता की गिरफ्तारी की गई है वो केस उन्होंने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ा है. जिसमें उनकी जीत हुई थी

‘सुप्रीम कोर्ट ने समन आदेश को रद्द किया था’
महताब सिंह खेहरा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस मामले में एफआईआर मार्च 2015 में दर्ज की गई थी. इस केस में उनके पिता का नाम 2017 में आया था. जिसके बाद वो सुप्रीम कोर्ट गए. सुप्रीम कोर्ट ने समन आदेश को रद्द कर दिया था. लेकिन अब 8 साल बाद, उन्हें जांच के लिए बुलाया गया है. महताब सिंह खेहरा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो ऐसी छवि पेश करने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके पिता सुखपाल सिंह खेहरा एक ड्रग तस्कर है.

Share This Article
Leave a comment