केजरीवाल एवं मान करते हैं झूठ की मार्केटिंग-कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू

केंद्र से मिले फंड का नहीं कर रही सही उपयोग-सिद्धू

बठिंडा/अखंड केसरी ब्यूरो

बठिंडा के गांव महिराज में रविवार को कांग्रेस की रैली है। रैली से एक दिन पहले शनिवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू बठिंडा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा साथ ही पार्टी के साथ गठबंधन पर भी राय दी।  सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार से जिस मकसद के लिए अब तक हजारों करोड़ रुपये का फंड हासिल किया, वह उस मकसद के लिए उपयोग नहीं किया गया। इसी कारण अब केंद्र ने आप सरकार को फंड देने से इनकार कर दिया है। सिद्धू ने कहा कि लगातार आमदनी में कटौती होने के कारण राज्य में फाइनेंशियल इमरजेंसी लगने के हालात पैदा हो गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले केजरीवाल और भगवंत मान राज्य के लोगों से बड़े-बड़े वायदे करते थे कि आप सरकार बनने पर कोई धरना नहीं लगेगा, कोई हड़ताल नहीं होगी, भ्रष्टाचार एवं नशा समाप्त होगा लेकिन सरकार के बनते ही ये सब कुछ दोगुना हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब राज्य की तहसीलों में डबल भ्रष्टाचार चल रहा। नशे के मुद्दे पर सिद्धू ने कहा कि जब तक नशा तस्करों एवं पुलिस का गठजोड़ खत्म नहीं होता तब तक नशा समाप्त नहीं हो सकता। इसके लिए राज्य सरकार को पॉलिसी बनानी होगी। लेकिन मुख्यमंत्री मान तो केंद्र से हासिल कर्ज पर अपने मुखी केजरीवाल के साथ जहाजों की सैर कर रहे हैं।  सिद्धू ने कहा कि केजरीवाल और भगवंत मान चुनाव से पहले झूठ की पैकिंग कर लेते हैं और उसकी मार्केटिंग करते हैं। दोनों नेता झूठ के पुलिंदे हैं जिस के चलते चार राज्यों में आप को जीरो सीट मिली हैं। सिद्धू ने कहा कि केबल माफिया, रेत माफिया, शराब माफिया पर आप सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है। बडे़ लोग अपना अपना हिस्सा लेकर चुप        हो रहे हैं।

आप और कांग्रेस गठबंधन पर कहा-हाईकमान का आदेश मानेंगे
कांग्रेस हाईकमान द्वारा आम आदमी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव में गठजोड़ किए जाने के सवाल पर सिद्धू ने कहा कि वे हाईकमान के आदेशों पर बतौर सिपाही गठजोड़ के लिए काम करेंगे।  सिद्धू ने आरोप लगाया कि जेलों में सरेआम नशा बिक रहा और जेलों में बंद गैंगस्टर मोबाइल से बातें कर रहे हैं। जेलों में टू जी जैमर लगे हैं पर बंद आरोपियों तक 5जी फोन पहुंच रहे है। मुख्यमंत्री मान कोई ध्यान नहीं दे रहे। वे बस अपने आका केजरीवाल को खुश करने में लगे हुए हैं। आप सरकार द्वारा शुरू की गई सरकार आप के द्वार स्कीम पर सिद्धू ने कहा कि जब राज्य में सभी क्लर्क हड़ताल पर हैं तो ऐसे में कौन लोगों के पास जाकर काम करेगा।

Share This Article
Leave a comment