अमृतसर/अखंड केसरी ब्यूरो
पंजाब में कोरोना की दस्तक होने लगी है। लंदन से आई एक 60 वर्षीय महिला को सांस की समस्या के कारण इलाज के लिए अमृतसर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जांच के दौरान महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। अमृतसर में यह कोरोना वायरस का इस वर्ष का पहला मामला है। महिला एक शादी में शामिल होने के लिए भारत आई थी और अमृतसर के एक निजी होटल में ठहरी थी। महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि एक निजी लैब से आरटीपीसीआर सैंपल लेने पर हुई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग अभी इस मामले की पुष्टि नहीं कर रहा है। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने कहा कि सेहत विभाग की देखरेख में महिला की सरकारी लैब में दोबारा जांच कराई जाएगी। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही केस की पुष्टि हो पाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले जालंधर में होशियारपुर की एक महिला की कोरोना के कारण मौत हो गई थी।


