फिरोजपुर में बीएसएफ को मिला हेरोइन का पैकेट

फिरोजपुर/अखंड केसरी ब्यूरो

पंजाब में बीएसएफ ने फिरोजपुर के ममदोट क्षेत्र से हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया है। बीती रात पाकिस्तानी ड्रोन उक्त हेरोइन का पैकेट बीएसएफ की चेक पोस्ट जगदीश, गांव माछीवाड़ा के खेतों में फेंक गया था। वीरवार को सर्च अभियान दौरान उक्त पैकेट मिला है। पंजाब पुलिस और बीएसएफ का सर्च अभियान अभी भी जारी है । यह पैकेट पीली टेप में लिपटा हुआ था और बीएसएफ की बटालियन 136 ने इसे बरामद किया है।

Share This Article
Leave a comment