#WATCH | Police fire tear gas to disperse protesting farmers at Punjab-Haryana Shambhu border. pic.twitter.com/LNpKPqdTR4
— ANI (@ANI) February 13, 2024
शंभू बॉर्डर से विजयपाल की विशेष रिपोर्ट
पंजाब के किसान स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, एमएसपी पर गारंटी, लखीमपुर खीरी हादसे पर सख्त कार्रवाई करने, किसान मोर्चों के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को सरकारी नौकरी व मुआवजा राशि देने की मांग पर अड़े हैं। उन्हें दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए हरियाणा में सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम हैं। कुछ देर बाद दिल्ली की तरफ कूच किया जाएगा। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान संगठनों की 13 मार्च को दिल्ली चलो की अपील पर भारी संख्या में लोगों का देश की राजधानी में पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए दिल्ली में धारा 144 लागू है. किसी भी तरह की सामूहिक गतिविधियों पर रोक है। किसान संगठनों को धरने और प्रदर्शन की इजाजत नहीं है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक गाजीपुर बॉर्ड, टिकरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) सहित दिल्ली की सीमा से लगे अहम बॉर्डर्स पर डायवर्जन रहेगा। सोमवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय ने संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं के साथ इस मसले पर पांच घंटे तक बैठक की, लेकिन बैठक बेनतीजा रही। इसके बाद किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “हमें नहीं लगता कि सरकार हमारी किसी भी मांग पर गंभीर है. वे हमारी मांगों को पूरा करना चाहते हैं. हम मंगलवार सुबह 10 बजे दिल्ली की ओर मार्च करेंगे. किसान संगठनों के आह्वान पर भारी संख्या में पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसान मंगलवार को दिल्ली पहुंचने वाले हैं। किसानों संगठन अपनी उपज के लिए एमएसपी की गारंटी देने वाले कानून की मांग पर अड़े हैं. इसके अलावा, किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार स्वामिनाथन आयोग की सिफारिश को लागू करे। किसान नेताओं का कहना है कि उनकी कोई नई मांगें नहीं हैं, हमारी मांग उन शर्तों को पूरा कराने की है जिस पर केंद्र सरकार ने 2021 में आंदोलन वापस लेने पर सहमति जताई थी। फिलहाल, किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए हरियाणा-पंजाब और दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. जगह-जगह पुलिस की बैरिकेडिंग देखी जा सकती है। सीमाओं पर बैरिकेड्स, बोल्डर, रेत सहित भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं. हरियाणा के कई जिलों में आज रात 11 बजकर 30 मिनट तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रखने का फैसला लिया गया है।


