नई दिल्ली: प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति भवन में पीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह से पहले पीएम मोदी ने अपनी मंत्रिपरिषद के भावी सांसदों के लिए एक चाय पार्टी का आयोजन किया। इस ‘टी पार्टी’ में जो सांसद शामिल हुए, उनकी मोदी मंत्रिमंडल में जगह पक्की मानी जा रही है। हालांकि, इस ‘टी पार्टी’ में स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, राजीव चंद्रशेखर, नारायण राणे, पुरुषोत्तम रुपाला और भारती पंवार जैसे प्रमुख चेहरे नहीं दिखे, जो पिछली मोदी सरकार में बड़े मंत्रियों में शुमार थे।
साल 2014 से यह परंपरा सी बन गई है कि नरेंद्र मोदी मंत्रिपरिषद के गठन से पहले नेताओं को चाय पर बुलाते हैं, और आमतौर पर वही चेहरे मंत्री पद की शपथ लेते हैं। ऐसे में इन वरिष्ठ सांसदों के ‘टी पार्टी’ में शामिल न होने को मोदी मंत्रिमंडल से इन्हें बाहर किए जाने के तौर पर देखा जा रहा है, हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है।
सूत्रों के मुताबिक, नरेंद्र मोदी की नई मंत्रिपरिषद में बीजेपी के नेता मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, बी संजय कुमार और रवनीत सिंह बिट्टू जैसे नए चेहरों को जगह मिल सकती है। साथ ही, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव, निर्मला सीतारमण और मनसुख मांडविया जैसे वरिष्ठ नेताओं की नई सरकार में जगह पक्की मानी जा रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि नई मंत्रिपरिषद में शामिल नए चेहरे किस प्रकार से अपनी भूमिका निभाते हैं और सरकार की कार्यशैली में क्या बदलाव लाते हैं।


