अनूपगढ़ में पाकिस्तान की एक और नापाक साजिश नाकाम, 15 करोड़ की हेरोइन बरामद”**

अखंड केसरी ब्यूरो :-राजस्थान के सीमावर्ती इलाके अनूपगढ़ रायसिंहनगर में एक बार फिर से पाकिस्तान की नापाक करतूत सामने आई है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों द्वारा रात के अंधेरे में ड्रोन के जरिए भारी मात्रा में हेरोइन भारत में भेजी गई। यह घटना अनूपगढ़ के गांव 44 PS की रोही में घटित हुई, जहां पुलिस और सुरक्षा बलों ने करीब 3 किलो हेरोइन बरामद की। इस हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 करोड़ रुपए आंकी गई है।

 

इस सफलता का श्रेय समेजा थाने के कांस्टेबल कालू बेनीवाल को जाता है, जिन्होंने अपनी सतर्कता और सूझबूझ से इस मामले की सूचना समय पर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही समेजा SHO विकास बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस हेरोइन को बरामद कर लिया। इस पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग अनूपगढ़ के SP रमेश मौर्य ने की, जिनकी निगरानी में पुलिस, BSF, और CID की टीमें लगातार इलाके में सर्च अभियान चला रही हैं ताकि किसी भी अन्य संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।

 

यह घटना भारत-पाक सीमा पर लगातार हो रही तस्करी के मामलों की एक कड़ी है, जहां पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की खेप भारत में भेजी जाती है। हालांकि, भारतीय सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के चलते ये तस्करी के प्रयास बार-बार नाकाम हो रहे हैं। पुलिस और सुरक्षा बलों का यह प्रयास है कि सीमा पर तस्करी के इन मामलों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके और देश की सुरक्षा को बनाए रखा जा सके।

Share This Article
Leave a comment