कांग्रेस पार्टी आज देश भर में ई डी कार्यालय के बाहर करेगी धरना प्रदर्शन

अखंड केसरी ब्यूरो:-कांग्रेस पार्टी आज देश भर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालयों के बाहर व्यापक धरना प्रदर्शन करेगी। यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है। इस प्रदर्शन का उद्देश्य सेबी के अध्यक्ष को उनके पद से हटाने और इस मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से करवाने की मांग को प्रमुखता से उठाना है।

इस आंदोलन के तहत देश के विभिन्न शहरों में कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी कार्यालयों के सामने एकत्रित होकर विरोध जताएंगे। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी सुबह साढ़े 11 बजे छोटा शिमला स्थित ईडी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस का आरोप है कि वर्तमान सरकार की नीतियों से देश के लोकतांत्रिक ढांचे को खतरा है और इसीलिए सेबी के अध्यक्ष की भूमिका की जांच जरूरी है। कांग्रेस का यह राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन सरकार पर दबाव बनाने के लिए एक बड़े आंदोलन के रूप में देखा जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment