नई दिल्ली, 26 अगस्त: तेलंगाना में पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के आवास के बाहर पत्रकारों ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन तेलंगाना के पत्रकारों के प्रति हो रहे अत्याचारों के विरोध में किया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि तेलंगाना में पत्रकारों के लिए स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, और सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। पत्रकारों ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि राहुल गांधी, जिन्होंने चुनाव से पहले तेलंगाना में “मोहब्बत की दुकान” खोलने का वादा किया था, उन्होंने चुनाव जीतने के बाद “मर्डर की दुकान” खोल दी है। प्रदर्शन के दौरान यह भी बताया गया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के गांव में भी पत्रकारों को निशाना बनाया गया, जो कि लोकतंत्र पर सीधा हमला है। इस विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ तेलंगाना के पत्रकारों ने जंतर-मंतर पर भी अपना रोष प्रकट किया। पत्रकारों ने मांग की कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और उन पर हो रहे हमलों की जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे ,👇
2408260649072466_20240826065324_5


