जम्मू-कश्मीर के बडगाम बड़ा हादसा; खाई में गिरी जवानों से भरी बस, चार की मौत, 31 घायल

जम्मू-कश्मीर/अखंड केसरी ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के ब्रेल वाटरहेल इलाके में बस के गड्ढे में गिर जाने से सीमा सुरक्षा बल (BSF) के चार जवानों की मौत हो गई और 31 घायल हो गए। बस में सवार 35 बीएसएफ जवानों में से छह गंभीर रूप से घायल हो गए। यह बस दुर्घटना बडगाम के ब्रिल गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि 52 सीटों वाला यह वाहन पांच बसों के काफिले का हिस्सा था, जिसमें 35 BSF जवान सवार थे। बस पहाड़ी सड़क से उतरकर एक बड़े गड्ढे में गिर गई। सभी घायल BSF जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

राजौरी में खाई में गिरा था सेना का वाहन

इससे पहले राजौरी में मंगलवार (17 सितंबर) रात सेना का वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में 4 जवान घायल हो गए थे। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों सहित बचावकर्मियों ने सभी 4 घायल कमांडो को बाहर निकाला और आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमें इलाज के दौरान लांसनायक बलजीत सिंह की मौत हो गई थी।

Share This Article
Leave a comment