#WATCH | J&K: People queue up at a polling station in Budgam Assembly constituency to vote in the second phase of the Assembly elections today.
J&K Election Phase 2 Live Updates: जम्मू-कश्मीर के दूसरे चरण के चुनाव में 26 सीटों पर मतदान हो रहा है। उमर अब्दुल्ला, रविंद्र रैना और तारिक हामिद कर्रा जैसे प्रमुख नेता मैदान में हैं। यहां देखें लाइव अपडेट्स।उमर के अलावा, जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रमुख रविंद्र रैना (Ravinder Raina) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक हामिद कर्रा (Tariq Hamid Karra) भी अपनी-अपनी सीटों से चुनाव मैदान में हैं।
Eligible voters in 26 constituencies across six districts of the UT are exercising their franchise today.
(Visuals from polling… pic.twitter.com/ZhaBRFmUSa
— ANI (@ANI) September 25, 2024
J&K Election Phase 2 Live Updates: जम्मू-कश्मीर के दूसरे चरण के चुनाव में 26 सीटों पर मतदान हो रहा है। उमर अब्दुल्ला, रविंद्र रैना और तारिक हामिद कर्रा जैसे प्रमुख नेता मैदान में हैं। यहां देखें लाइव अपडेट्स।
जम्मू-कश्मीर/अखंड केसरी ब्यूरो
जम्मू-कश्मीर में बुधवार(25 सितंबर) को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। 26 सीटों पर चुनाव होंगे, जिनमें कई प्रमुख नेता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गंदरबल और बडगाम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) का नाम इस चरण के सबसे प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल है। उमर गांदरबल और बडगाम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यह चुनाव उनके राजनीतिक करियर के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि वे लंबे समय बाद इस कड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं।
उमर के अलावा, जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रमुख रविंद्र रैना (Ravinder Raina) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक हामिद कर्रा (Tariq Hamid Karra) भी अपनी-अपनी सीटों से चुनाव मैदान में हैं।
Live Updates:
- जम्मू-कश्मीर के बडगाम विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोड डालने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश के छह जिलों के 26 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है। बूथाें पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
- जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की वोटिंग शुरू होते ही रियासी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखीं। बीजेपी ने रिसायी सीट से ने कुलदीप राज दुबे को मैदान में उतारा है। इस सीट से दुबे का मुकाबला कांग्रेस के मुमताज खान से है।
26 लाख मतदाता करेंगे 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
चुनाव के दूसरे चरण में कुल 26 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें 239 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण में 26 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें गंदरबल, हजरतबल, खनयार, हब्बकदल, लाल चौक, चन्नापोरा, जदीबल और ईदगाह प्रमुख हैं।
सेंट्रल रिजन की 15 सीटें बेहद अहम
कश्मीर के केंद्रीय क्षेत्र की 15 सीटें इस चुनाव में खास महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं। इन सीटों में से कई पर कभी अलगाववादियों का प्रभाव रहा है। इन इलाकों में मतदान प्रतिशत आमतौर पर कम देखा जाता है, खासकर श्रीनगर के आसपास की सीटों पर। गांदरबल, खनयार, हजरतबल और लाल चौक जैसी सीटों पर नजरें टिकी हैं कि यहां मतदान कैसा रहता है।
पहले चरण में हुआ 61.13 % मतदान
पहले चरण के मतदान में 61.13 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह संख्या पिछले चुनावों की तुलना में कम है, लेकिन लोगों की बढ़ती भागीदारी को दिखाती है। पहले चरण में जिन सात जिलों में मतदान हुआ, वहां 24 सीटों पर लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को
चुनाव का यह चरण पांच साल के विकास और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता के विश्वास की भी परीक्षा है। सरकार ने पिछले कुछ सालों में जो विकास कार्य किए हैं, उनका असर चुनावी नतीजों में दिख सकता है। मतदान के बाद तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा, और मतगणना 8 अक्टूबर को हरियाणा के साथ होगी।


