अमृतसर में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत

सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर मेला देखने जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। हादसे में तीनों की मौत हो गई।

अमृतसर/न्यूज एजेंसी

पंजाब के अमृतसर में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवकों एक बाइक पर सवार होकर तरनतारन स्थित गोइंदवाल साहिब मेला देखने जा रहे थे। हादसा रविवार देर रात हुआ है। दुर्घटना तरनतारन के नूर दी अड्डा इलाके के पास हुई है। तीनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे और आपस में दोस्त थे। उनकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई, जिसमें तीनों की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर भी तीन युवक सवार थे, जो घायल हुए हैं।

तीनों मृतक गांव गुमानपुरा के रहने वाले थे। मृतकों में गुरप्रीत सिंह, सौरव और विजय कुमार है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार को सौंप दिए हैं। वहीं दूसरी बाइक पर सवार घायल युवकों में जीरा निवासी नवप्रीत सिंह, इंद्रजीत और मोहित है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक गुरप्रीत के पिता जयमल सिंह ने बताया कि उनका बेटा गुरप्रीत सिंह मेहनत मजदूरी करता था। मृतक सौरव और विजय कुमार उनके बेटे के दोस्त थे। अकसर वह तीनों अपनी बाइक पर सवार किसी न किसी धार्मिक स्थल को जाते रहते थे। रविवार को भी तीनों बाइक पर सवार हो कर बाबा बुड्ढा साहिब के लिए निकले थे। रात आठ बजे के करीब उनकी गुरप्रीत सिंह से फोन पर बात हुई थी। गुरप्रीत ने उन्होंने बताया था कि वे गुरुद्वारा साहिब में माथा टेक कर तरनतारन स्थित गोइंदवाल साहिब गुरुद्वारा में माथा टेकने जा रहे हैं।

जयमल सिंह ने बताया कि रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे किसी ने उनके बेटे के नंबर से उन्हें फोन कर बताया कि उनके बेटे की बाइक का एक्सीडेंट हो गया है। गुरप्रीत सिंह, सौरव और विजय कुमार गंभीर घायल हो गए। तीन को अस्पताल में पहुंचाया गया है। सूचना मिलने पर वह तुरंत अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि तीनों की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ जिस बाइक से हादसा हुआ। उसके चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Share This Article
Leave a comment