बरौनी हादसे में राहुल गांधी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, PM मोदी को घेरा

Rahul Gandhi on Barauni Accident: बिहार के बरौनी जंक्शन में शनिवार, 9 नवंबर को रेलकर्मी अमर कुमार की दर्दनाक मौत हुई है। राहुल गांधी ने तस्वीर साझा कर PM मोदी को घेरा है। कहा, आप अदाणी को बचाने में लगे हैं, लेकिन आम आदमी कब सेफ होगा।

बिहार के बरौनी हादसे में रेलकर्मी अमर कुमार की मौत पर सियासत तेज हो गई है। राहुल गांधी ने हादसे की तस्वीर साझा कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कहा, आप अदाणी को बचाने में लगे हैं, लेकिन आम आदमी कब सेफ होगा। शनिवार शाम इंजन और बोगी को जोड़ते वक्त अमर कुमार उसकी चपेट में आ गए थे।

राहुल गांधी ने X और फेसबुक पोस्ट लिखकर कहा है कि मोदी जी आम लोग कब Safe होंगे? आप तो बस ‘एक’ अडानी को Safe करने में लगे हैं। बरौनी जंक्शन की यह भयावह तस्वीर और भारतीय रेल की  लापरवाही, उपेक्षा और कम भर्तियों का परिणाम है।

Share This Article
Leave a comment