
1. CCTV फुटेज से पता चला हत्या में 5 लोग शामिल
DIG हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि अबोहर में कारोबारी संजय वर्मा की हत्या की जांच चल रही थी। हत्या संबंधी सीसीटीवी फुटेज में स्विफ्ट कार दिखाई दी थी। इसको पुलिस ने ट्रैक करना शुरू कर दिया तो पता चला कि हत्या में कुल 5 लोग शामिल थे। तीन मोटरसाइकिल पर आए थे। जबकि 2 लोग कार में बैकअप के लिए रखे थे।

2. कपड़े उतारकर फेंके, हथियार रास्ते में छिपाए
DIG ने कहा वारदात के बाद कार सवार शूटरों को भगाकर लेकर गए थे। इसके बाद हमारी टीमों ने पटियाला के राम रतन और मर्दनपुर के जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन्होंने बताया कि वारदात के समय जो पगड़ी बांधी थी और कपडे़ पहने हुए थे, वह रास्ते में उतारकर फेंक दिए थे। वारदात में प्रयोग किए हथियार भी रास्ते में छिपा दिए थे।
3. आरोपियों के साथी हथियारों की तलाश कर रहे थे
हरमनबीर सिंह ने कहा कि हथियार व कपड़ों की रिकवरी करने के लिए पुलिस पार्टियां सर्च कर रही थी। एक टीम सिटी डीएसपी और एसएचओ की अगुआई में आरोपियों को साथ लेकर पीर टिब्बे के बैक साइड में पहुंची थी। यहां आरोपियों के दूसरे साथी भी पहुंचे थे। वह भी वहां पर हथियारों की तलाश कर रहे थे। उन्होंने पुलिस पार्टी को देखकर हमला कर दिया। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान जसप्रीत व राम रतन मारे गए। मौके से 30 बोर का पिस्टल व खाली खोल बरामद हुआ है।
4. मुठभेड़ में पुलिस कर्मचारी भी घायल
DIG ने कहा कि अब 302 व आर्म्स एक्ट के तहत एक अलग केस दर्ज करके जांच की जाएगी। इस एनकाउंटर में हमारा अबोहर में तैनात एक मुलाजिम मनिंदर सिंह घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फाजिल्का पुलिस को इस मामले में अच्छी लीड मिली है। जल्दी ही इस मामले के मास्टरमाइंड काबू किए जाएंगे।


