पंजाब के लुधियाना स्थित डीएमसी अस्पताल में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। वीरवार को कई किसान अस्पताल में भर्ती किसान नेता डल्लेवाल से मिलने पहुंचे थे। हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक लिया और अस्पताल में जाने नहीं दिया।
लुधियान/संवाद न्यूज एजेंसी
लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में वीरवार को खूब हंगामा हुआ। इसी अस्पताल में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी भर्ती है। खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन (मरणव्रत) शुरू करने से पहले हिरासत में लिए गए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से तीसरे दिन कई किसान नेता डीएमसी अस्पताल में मिलने के लिए पहुंचे थे। मगर पुलिस की तरफ से कड़ी सुरक्षा के कारण उन्हें अस्पताल के भीतर नहीं जाने दिया गया।
किसानों को पुलिस ने रोक लिया और उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं दी। इस पर किसानों ने अंदर जाने की जिद की तो पुलिस अधिकारियों ने यह कह दिया कि उन्हें आदेश नहीं मिले है कि किसी को भी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने दिया जाए। जब किसानों ने पुलिस अधिकारियों से बात कराने या फिर उन्हें यहां बुलाने की बात की तो पुलिस अधिकारियों ने दो नेताओं को हिरासत में ले लिया। इसके बाद वहां काफी हंगामा हो गया।


