किसान अनशन : डीएमसी अस्पताल में माहौल तनावपूर्ण, किसान अस्पताल में भर्ती डल्लेवाल से मिलने पहुंचे, कई किसान हिरासत में

पंजाब के लुधियाना स्थित डीएमसी अस्पताल में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। वीरवार को कई किसान अस्पताल में भर्ती किसान नेता डल्लेवाल से मिलने पहुंचे थे। हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक लिया और अस्पताल में जाने नहीं दिया।

लुधियान/संवाद न्यूज एजेंसी
लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में वीरवार को खूब हंगामा हुआ। इसी अस्पताल में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी भर्ती है। खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन (मरणव्रत) शुरू करने से पहले हिरासत में लिए गए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से तीसरे दिन कई किसान नेता डीएमसी अस्पताल में मिलने के लिए पहुंचे थे। मगर पुलिस की तरफ से कड़ी सुरक्षा के कारण उन्हें अस्पताल के भीतर नहीं जाने दिया गया।
किसानों को पुलिस ने रोक लिया और उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं दी। इस पर किसानों ने अंदर जाने की जिद की तो पुलिस अधिकारियों ने यह कह दिया कि उन्हें आदेश नहीं मिले है कि किसी को भी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने दिया जाए। जब किसानों ने पुलिस अधिकारियों से बात कराने या फिर उन्हें यहां बुलाने की बात की तो पुलिस अधिकारियों ने दो नेताओं को हिरासत में ले लिया। इसके बाद वहां काफी हंगामा हो गया।
पुलिस ने किसानों को अस्पताल के बाहर रोक दिया। किसान नेता जिद पर अड़े रहे कि वह जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिल कर ही जाएंगे। डीएमसी अस्पताल के बाहर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और किसान अस्पताल के बाहर ही डटे हैं। पुलिस की तरफ से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं। पुलिस किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं दे
रही।

पोता बोला- दादा दबने वाले नहीं हैं

किसानों ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जगजीत सिंह डल्लेवाल के पोते जिगरजोत सिंह ने कहा कि जब पुलिस ने उनके दादा को आमरण अनशन शुरू करने से पहले उठाया था, तो उन्हें इस बात की चिंता जरूर थी कि पुलिस कैसा व्यवहार करेगी। मैं अपने दादा को जानता हूं कि वे दबने वाले नहीं हैं। कोई भी सरकार या प्रशासन उन्हें दबा नहीं सकता। मैं अपने सभी बहादुर किसानों से अनुरोध करता हूं कि वे खनौनी पहुंचें। साथ ही मोर्चे को मजबूत करें।

तीन दिन से डीएमसी में भर्ती डल्लेवाल

खनौरी बॉर्डर पर 26 नवंबर से मरणव्रत शुरू करने जा रहे थे तो पुलिस ने सुबह तीन बजे ही जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में ले लिया और उसके बाद उन्हें डीएमसी अस्पताल में डिटेन कर दिया। पुलिस की तरफ से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए और डीएमसी अस्पताल की सुरक्षा कर्मचारियों से भी उन्हें किसी से मिलने के लिए इजाजत नहीं देने का बात कह दी। पुलिस की कस्टडी में उन्हें तीसरा दिन हो चुका है। इसके दौरान डल्लेवाल से किसी को न मिलने दिया गया और न ही उनसे किसी को बात करने दी। अस्पताल में भी उनका मरणव्रत जारी है।

खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल को लाने पर अड़े किसान

लुधियाना पहुंचे किसानों का कहना है कि एमएसपी सहित 13 मुद्दों को लेकर फरवरी महीने से किसानों का पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर संघर्ष पर चल रहा है। 68 वर्षीय बुजुर्ग और कैंसर से पीड़ित किसान डल्लेवाल का डीएमसी लुधियाना और सुखजीत सिंह हरदोझंडे का खनौरी बॉर्डर पर मरणव्रत तीसरे दिन भी जारी है। दूसरी तरफ पंजाब सरकार किसानों को शांत करने में जुटी है। किसानों ने साफ किया है कि जब तक सरकार डल्लेवाल को मोर्चे में लेकर नहीं आती, तब तक वह किसी मुद्दे पर बात नहीं करेंगे।

Share This Article
Leave a comment