DCP डोगरा ने 150 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ जालंधर रेलवे स्टेशन को खंगाला, DCP डोगरा बोले-रोजाना की चेकिंग थी

जालंधर/राजन शारदा

जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन को अचानक पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया और यात्रियों की चेकिंग शुरू कर दी गई। मौके पर पहुंचे डीसीपी नरेश डोगरा ने कहा कि वह रोजाना की चेकिंग के लिए आए हैं और ऐसे ही आगे भी चेकिंग की जाएगी, जिससे कोई भी अनहोनी स्थिति न खड़ी हो सके।

इस दौरान यात्रियों के बैग चेक किए गए और संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ भी की गई। जालंधर सिटी पुलिस की टीमों के साथ साथ रेलवे पुलिस की एसपी भी मौके पर मौजूद थीं। जिन्होंने सिटी पुलिस के साथ मिलकर ये चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने ट्रेनों तक की चेकिंग की और यात्रियों से बातचीत की।

रेलवे स्टेशनों के पास होटलों की हुई चेकिंग-डीसीपी नरेश डोगरा

डीसीपी नरेश डोगरा ने कहा कि आज हमारी टीम ने करीब 150 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ 5 जगह पर चेकिंग की गई। इस दौरान दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की तलाशी ली गई और उनके बैग व सामान भी चेक किए गए। डीसीपी डोगरा ने कहा कि जम्मू, यूपी, सहित अन्य राज्यों से ट्रेनों के जरिए आने वाले यात्रियों की चेकिंग की जा रही है। साथ ही रेलवे स्टेशन के आसपास होटलों की भी चेकिंग की गई है।

इस दौरान अगर जांच में होटल संचालक बिना दस्तावेज को यात्रियों को रूकने की परमिशन देते पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। वहीं, रेलवे के साइकिल स्टैंड की पार्किंग में अधिक समय से खड़े वाहनों की जांच की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment