PUNJAB DESK:- पंजाब पुलिस ने अमृतसर के अजनाला के पास रामदास इलाके में मुठभेड़ के बाद जीवन फौजी आतंकी मॉड्यूल से जुड़े दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। राज्य पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने इस कार्रवाई की जानकारी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए साझा की। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान विशाल मसीह और लवप्रीत सिंह उर्फ लव के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर खालिस्तानी समर्थक आतंकी मॉड्यूल ‘जीवन फौजी ग्रुप’ से जुड़े हुए हैं। इन दोनों को पुलिस ने एक त्वरित और सटीक कार्रवाई के बाद काबू किया, जिसमें हथियारों के साथ-साथ विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। इस ऑपरेशन को पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम और लोकल पुलिस के संयुक्त प्रयास से अंजाम दिया गया। रामदास थाने में इनके खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है और पूछताछ के आधार पर मॉड्यूल से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी तेज़ कर दी गई है। गौरतलब है कि यह मॉड्यूल राज्य में शांति भंग करने और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश में शामिल रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से मिल रही जानकारी के आधार पर जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।


