मैगी के लिए 170 की स्पीड: पायलेट बनने की तैयारी, हाईवे को समझा रनवे!

फरीदाबाद। पायलेट बनने की तैयारी कर रही 19 साल की कृतिका ने स्कॉर्पियो कार से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे बडौली पुल के पास पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी। ओवरस्पीड के चालान करने के लिए ये इंटरसेप्टर गाड़ी एक्सप्रेस-वे किनारे खड़ी थी। हादसे में टक्कर लगने से गाड़ी से बाहर खड़ा होमगार्ड जवान फ्लाईओवर से लगभग 20 फीट नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि गाड़ी में मशीन के पास बैठे सिपाही दीपक को भी चोट लगी।

170 KM/H की थी रफ्तार

girl hit police vehicle with Scorpio she preparing to become a pilot

बीपीटीपी थाना पुलिस ने घायल सिपाही दीपक के बयान पर सेक्टर-31 निवासी युवती कृतिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे शामिल जांच किया गया। पुलिस ने बताया कि गाड़ी की स्पीड 170 किलीमीटर प्रति घंटा थी।

पायलेट बनने की तैयारी कर रही है युवती

बीपीटीपी थाना एसएचओ इंस्पेक्टर अरविंद ने बताया कि 19 साल की युवती कृतिका पायलेट बनना चाहती है। इसके लिए टेस्ट पास करने के लिए कई महीनों तक उसने दिल्ली द्वारका से कोचिंग भी ली है। अब जनवरी 2025 से वो घर पर रहकर तैयारी कर रही है। सेक्टर-31 से युवती कृतिका ने अपने पिता की काले रंग की स्कॉर्पियो कार ली और तीन दोस्तों को बैठाकर ग्रेटर फरीदाबाद की ओर मैगी व अन्य स्नेक्स खाने जा रहे थे।

स्पीड के चलते ब्रेक लगाने से घूमी कार

आरोप है कि युवती काफी स्पीड में स्कॉर्पियो कार नंबर एचआर 51 सीएम 8341 चला रही थी। जबकि तीनों युवक साइड में बैठे थे। दिल्ली से पलवल की ओर से कार जा रही थी। बडौली पुल के पास ओवर स्पीड के चालान करने वाली इंटरसेप्टर नंबर टू खड़ी थी। होमगार्ड जवान दीपक बाहर खड़ा था, सिपाही दीपक अंदर मशीन के साथ बैठा था जबकि एएसआई नरेंद्र कुछ दूरी पर मौजूद थे।
girl hit police vehicle with Scorpio she preparing to become a pilot

फ्लाईओवर से नीचे गिरा होमगार्ड जवान दीपक

स्पीड के चलते ही जब युवती को ओवरस्पीड के चालान करने वाली पुलिस की गाड़ी दिखी तो उसने ब्रेक लगाए और हैंडब्रेक भी खींचे। लेकिन तब तक ये स्कॉर्पियो पुलिस की गाड़ी के पास पहुंच गई। हैंडब्रेक लगाने से स्कॉर्पियो घूम गई और घूमते हुए ये पुलिस की इंटरसेप्टर गाड़ी से टकराई। इसी कारण स्कॉर्पियो कार का हेल्पर साइड का पीछे वाला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ और टायर भी फट गया। पुलिस की गाड़ी का भी पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ और चालक साइड का टायर अलग गिर गया।
सिपाही दीपक ने बताया कि हादसे में कार की टक्कर लगने से होमगार्ड जवान दीपक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। हादसे के बाद स्कॉर्पियो कार रुकी। चालक सीट से युवती उतरी जो हादसे के बाद काफी घबरा गई थी। उसके तीनों साथी भी काफी घबराए हुए थे। हादसे में पास खड़े इंटरसेप्टर नंबर टू के इंचार्ज एएसआई नरेंद्र बाल-बाल बच गए। आरोप है कि ओवरस्पीड चालान मशीन, लेजर डीवीआर, बैटरी मॉनिटर, प्रिंटर, कैमरा कंट्रोलर मशीन प्रिंटर और एलईडी स्क्रीन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे के बाद एएसआई नरेंद्र ने कंट्रोल रूम में सूचना दी। बीपीटीपी थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फ्लाईओवर से नीचे गिरे होमगार्ड जवान व सिपाही को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां सिपाही की हालत तो खतरे से बाहर है। लेकिन होमगार्ड जवान का आईसीयू में इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि सिपाही दीपक के बयान पर कार चला रही युवती के खिलाफ बीपीटीपी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। उसे शामिल जांच किया गया है।

Share This Article
Leave a comment