नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। केरल और गुजरात के बाद दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज है। कोरोना मरीजों का आंकड़ा 750 को पार कर गया है। बढ़ते सक्रिय मरीजों के आंकड़े के साथ दिल्ली देशभर में कोरोना के मामलों में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
90 मरीज कोरोना के हुए ठीक
757 कोरोना के सक्रिय मरीज
रैपिड एंटीजन टेस्ट किट नहीं उपलब्ध
वहीं कोरोना की जांच अस्पतालों में आरटीपीसीआर से की जा रही है जिसकी रिपोर्ट 24 घंटे में आ रही है। एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि कोरोना जांच के लिए नाक और गले से स्वैब का सैंपल लिया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट एक दिन में आ जाती है। जांच के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट किट अभी उपलब्ध नहीं हो सकी है। इससे कुछ मिनट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो जाती है। हालांकि आरटीपीसीआर टेस्ट से जांच का परिणाम सौ फीसदी रहता है। वहीं दिल्ली की निजी लैब भी आरटीपीसीआर से कोरोना की जांच कर रही है और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा रही है।


