जयपुर एयरपोर्ट पर एअर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग: कार्गो गेट खुला होने का संकेत मिला

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एअर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। यह फ्लाइट जयपुर से मुंबई के लिए रवाना हुई थी। टेकऑफ के महज 18 मिनट बाद ही फ्लाइट में टेक्निकल प्रॉब्लम आ गई। इसके बाद पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई।फिलहाल सभी पैसेंजर्स फ्लाइट में ही मौजूद हैं। एयरपोर्ट की टेक्निकल टीम फ्लाइट की जांच में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक टेकऑफ के बाद पायलट को फ्लाइट के कार्गो के गेट का साइन ऑन (गेट खुला होने का संकेत) मिला।

दरअसल, एअर इंडिया की फ्लाइट AI-612 को शुक्रवार दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर जयपुर से मुंबई एयरपोर्ट के लिए रवाना होना था। विमान ने अपने निर्धारित वक्त से 23 मिनट देरी से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी।

18 मिनट बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

जैसे ही पायलट को कार्गो गेट साइन ऑन मिला, उन्होंने एअर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से संपर्क करके जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी। टेकऑफ के 18 मिनट बाद ही फ्लाइट की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हो गई।

हालांकि, फिलहाल आधिकारिक तौर पर एअर इंडिया की ओर से फ्लाइट की लैंडिंग को लेकर कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं जयपुर एयरपोर्ट की टीम भी फिलहाल विमान की जांच में जुटी है।

Share This Article
Leave a comment