जालंधर, 26 जुलाई: बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु पंजाब सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे जीवनजोत प्रोजेक्ट 2.0 के अंतर्गत, जिला बाल संरक्षण अधिकारी अजय भारती के नेतृत्व में जिला स्तरीय बाल भिक्षावृत्ति निवारण कार्य बल ने आज कयूरो मॉल, निक्कू पार्क, गीता मंदिर मॉडल टाउन और बस स्टैंड पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कयूरो मॉल क्षेत्र से भीख मांगते 3 बच्चों को बचाया गया।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि इन बच्चों की उम्र लगभग 5-6 वर्ष है, जिनमें 2 लड़के और एक लड़की शामिल है। उन्होंने बताया कि बच्चों का मैडिकल करवाने के बाद उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया और फिर नारी निकेतन में आश्रय प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि बच्चों के माता-पिता के बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित होने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कोई बच्चा भीख मांगता या बाल श्रम करता हुआ पाया जाए तो इसकी सूचना चाइल्ड लाइन 1098 पर अवश्य दें। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे किसी भी बच्चे को छोटी-मोटी धनराशि देकर बाल भिक्षावृत्ति को बढ़ावा न दें, बल्कि बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में सहयोग करें।
श्री भारती ने यह भी कहा कि यदि कोई अभिभावक बच्चे से भीख मंगवाते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय बाल भिक्षावृत्ति निरोधक टास्क फोर्स द्वारा इससे पहले भी बाल भिक्षावृत्ति रोकने के उद्देश्य से जिले में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा चुकी है।


